Monday 18 February 2019

बातें तेरे आने की





मैं अक्सर औरो से तेरी बातें करती हूँ 
कभी मायूसी ओढ़ के तो कभी खुशी से 

तेरा आना , काली सटीक दीवार पर 
सफ़ेद सुन्दर चित्र बनाकर चले जाना 

तेरा आना , घंटो एक कमरे मे बैठकर 
नई नई कहानियां बनाना 

तेरा आना और रात भर अपने होने का शोर मचाना 
तेरा आना मुझे उकसाना 

मैं अक्सर औरो से तेरे आने की बातें करती हूँ 
कभी मायूसी ओढ़ के तो कभी खुशी से 

तेरे आने की वजह मेरी समझ से बाहर 
तेरा आना , सुनहरे रंग दिखाना 
और फिर , चले जाना 

एक सवेरे तेरे आने का सुकून तो 
दूसरे तेरे जाने का पीर 

मैं अक्सर औरो से सिर्फ तेरे आने की ही बातें करती हूँ 
कभी मायूसी ओढ़ के तो कभी ख़ुशी से

अब तेरे आने और जाने का सिलसिला नहीं चाहिए 
एहसास हो तेरे होने का 
ऐसा हर लम्हा चाहिए 
मुझे तेरी हकीकत का सुनहरा समां चाहिए ꘡
Quote on loving your imperfections

What's on my 💭mind ?

       




What is in my 💭mind ?

No melodrama, no action script, 
No fiction or a story about the trip.

It is a sack of memories stored in my room,
kept safe from getting doomed.

Memories of months and years lived;
marking desolation, association and
a couple of twists. 

Memories of uncovering the limit of  my sensation,
assassinating the yearning for possession, and 
relegating dejection. 

Memories of instilling impulsion,
extemporizing ambition withholding the hopes.

Memories of ushering in association,
stationed in juxtaposition,
one evoking hesitation.

Memories of standing in fine feather, 
undeterred by seasoning and beastly weather.

Memories of chalk talk coupling seasoning twists, 
splashing me with wisdom and frequent twigs. 

No melodrama, no action script, 
No fiction or a story about the trip.

It is a sack of memories stored in my room,
kept safe from getting doomed.